Home » ऐसी कैसे हो सकती है कोई मां? 8 माह के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, बोली- बकरे की बलि दी

ऐसी कैसे हो सकती है कोई मां? 8 माह के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, बोली- बकरे की बलि दी

by admin

नई दिल्ली | मध्यप्रदेश के भोपाल के अशोकनगर के गाँव चुरारी में एक ऐसी अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसे जानकार इलाके के लोग सन्न रह गए। सबके जुबान पर बस यही सवाल था कि कोई माँ ऐसा कैसे कर सकती है। दरअसल, गाँव चुरारी में एक माँ ने अपने 8 माह के इकलौते बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला। परिजनों ने बताया कि वह पहले बच्चे को खिला रही थी, उसके बाद वह उसे घर से करीब 70 फीट दूर मेन रोड पर ले गई और उसे सड़क पर लिटाकर गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। हत्या के बाद महिला चिल्लाते हुए घर के अंदर आई और कहने लगी बकरा काट दिया। बहन ने बताया कि, जब मैं बाहर गई तो यशराज खून से लथपथ था। उसे उठाकर अंदर लाई और उससे पूछा ये क्या किया तो कहने लगी जिसका बकरा था उसने ले लिया।

इसके बाद बच्चे की नानी उसे कपड़े में लपेटकर चंदेरी अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां डॉक्टर से बच्चे के छत से गिर जाने की कहकर जांच कराई। जिसकी नब्ज देखकर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रातभर कपड़े में लपेटकर शव को घर पर रखा। शनिवार सुबह 11 बजे हुई घटना की जानकारी न तो पुलिस को लगी न ही इसकी जानकारी परिवार ने पुलिस को दी। पुलिस की जानकारी के अनुसार, घटना के अगले दिन बच्चे के नाना, गांव के लोगों के साथ घटना के अगले दिन थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। इसके बाद एसडीओपी लक्ष्मी सिंह सहित टीआई मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया भी जानकारी लगते ही चंदेरी पहुंचे।

पुलिस का कहना है कि, मां की मेंटल स्थिति ठीक नहीं है। परिजनों ने बताया कि, एक संत के प्रवचन से प्रभावित थी और उनके यू-ट्यूब पर प्रवचन सुनती थी। दरअसल, रश्मि पत्नी लक्ष्मण लोधी की शादी 2 साल पहले हुई थी। शादी के बाद अपने पति के साथ इंदौर में रहती थी। ढाई महीने पहले बेटे यशराज के साथ मायके चुरारी आई थी, जहां अपनी मां और बहनों के साथ रह रही थी। इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चंदेरी अस्पताल में मानसिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Share with your Friends

Related Posts

1 comment

najlepszy sklep April 15, 2024 - 7:32 pm

Wow, superb blog structure! How lengthy have you been blogging for?
you make blogging look easy. The full look of your site is
magnificent, let alone the content material! You can see similar
here sklep internetowy

Reply

Leave a Comment