Home » अमेरिकी विदेशमंत्री पोम्पियो बोले, आतंकी संगठन अलकायदा का नया गढ़ बना ईरान

अमेरिकी विदेशमंत्री पोम्पियो बोले, आतंकी संगठन अलकायदा का नया गढ़ बना ईरान

by admin

वॉशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ईरान अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा का नया गढ़ बन गया है। माइक पोम्पियो ने कहा कि अलकायदा ने तेहरान के अंदर अपने नेतृत्‍व को केंद्रीकृत कर लिया है। यही नहीं अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के कमांडर इस समय तेहरान में छिपे हुए हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री के इस बयान का ईरान ने जोरदार तरीके से खंडन किया है। पोम्पियो ने कहा कि वर्ष 2015 में जब ओबामा प्रशासन जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर परमाणु डील को अंतिम रूप दे रहा था, ठीक उसी समय ईरान और अलकायदा के बीच संबंधों में सुधार होना शुरू हुआ। इस परमाणु डील के बाद ईरान पर से प्रतिबंध हटा ल‍िए गए थे। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री ने ईरान को लेकर दिए बयान के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।
शिया मुस्लिमों का देश ईरान सुन्नियों के प्रभाव वाले अलकायदा को लंबे समय से इस क्षेत्र के लिए शत्रु मानता रहा है। हालांकि ऐसी कई खबरें आई हैं, जिसमें कहा गया है कि अलकायदा ईरान के क्षेत्र का इस्‍तेमाल कर रहा है। पोम्पियो ने कहा कि इस्लामिक गणराज्य ईरान अलकायदा का एक नया ठिकाना बन गया है। उन्‍होंने कहा मैं कहूंगा कि ईरान वास्‍तव में एक नया अफगानिस्‍तान है जो अलकायदा का भौगोलिक केंद्र रहा है, लेकिन ईरान वस्‍तुत: इससे कहीं ज्‍यादा खराब है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा अफगानिस्‍तान में अलकायदा के लोग पहाड़ों के अंदर छिपते थे और वहां से उलट ईरान में आतंकी ईरानी प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माइक पोम्पियो डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ ही 20 जनवरी को विदेश मंत्री के पद से हट जाएंगे। उधर, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्‍मद जावेद जारिफ ने पोम्पियो के बयान का खंडन किया है। उन्‍होंने कहा अमेरिकी विदेश मंत्री युद्ध भड़काने के लिए झूठ बोल रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment