Home » ट्रंप ने अमेरिकी संसद में हिंसा की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया, 20 को बाइडेन की ताजपोशी की तैयारी

ट्रंप ने अमेरिकी संसद में हिंसा की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया, 20 को बाइडेन की ताजपोशी की तैयारी

by admin

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसक भीड़ के घुसने की घटना की जिम्मेदार लेने से इंकार किया है। अवैध आव्रजन के खिलाफ अपने अभियान के लिए टेक्सास रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि इस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की 20 जनवरी को ताजपोशी होनी है।
हालांकि, उनके कार्यकाल के केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं और दूसरी तरफ संसद में उनके खिलाफ दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। इस महाभियोग प्रस्ताव में निवर्तमान राष्ट्रपति पर अपने कदमों के जरिए छह जनवरी को ‘राजद्रोह के लिए उकसाने’ का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग (संसद परिसर) की घेराबंदी के लिए तब उकसाया, जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के मतों की गिनती चल रही थी और लोगों के धावा बोलने की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हुई। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment