Home » अमेरिका में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, चीन में पांच माह बाद सबसे ज्यादा कोरोना केसों की पुष्टि

अमेरिका में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, चीन में पांच माह बाद सबसे ज्यादा कोरोना केसों की पुष्टि

by admin

वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की मार थमती नहीं दिख रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से लगभग 4500 लोगों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका दुनिया का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में अब तक कोरोना के दो करोड़ 28 लाख 36 हजार 244 मामले सामने आ गए हैं, वहीं तीन लाख 80 हजार 651 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कोरोना के उद्गम स्थल चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से चीन के चार शहरों में लॉकडाउन लागू किया गया है। पिछले 24 घंटे में यहां एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि कुल 115 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले 55 मामले सामने आए थे। एक दिन में 30 जुलाई के बाद इतने मामले सामने आए हैं। आयोग ने कहा कि नए मामलों में से 107 स्थानीय मामले हैं। सबसे ज्यादा हेबई में 90 मामले सामने आए हैं। चीन में 87 हजार 706 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4634 लोगों की मौत हुई है।
रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,934 नए मामलों की पुष्टि हुई। देश के कुल मामलों की संख्या 3,448,203 हो गई है। इस दौरान कोरोना के चलते 531 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62,804 हो गई। मास्को में पिछले 24 घंटों में 5,001 मामले सामने आए। अब तक कुल 867,215 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 24,755 मरीज ठीक हुए। कुल अब तक 2,825,430 ठीक हो गए हैं। ब्राजील ने पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,110 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 204,690 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 298,172 मामले सामने आ गए हैं। इस दौरान 64,025 नए मामलों की पुष्टि हुई। कुल अबतक 8,195,637 मामले सामने आ गए हैं। जापान में मंगलवार को कोरोना 4,539 नए मामलों की पुष्टि हुई। दुनियाभर में कोरोना के 9।1 करोड़ मामले सामने आ गए हैं। वहीं 19 लाख ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment